आदर्श सोसायटी घोटाले में अब आईएस अफसरों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है सुभाष लला के बाद आरटीआई कमिश्नर रामानंद तिवारी पर भी फंदा कसने लगा है. उनकी लंबी छु्ट्टी की अर्जी रद्द कर दी गई है जिस तरह से आदर्श घोटाले की जांच आगे बढ़ रही है उससे तो लगता है कि उनका जाना तय है.