आदर्श घोटाले में सीबीआई का शिकंजा लगातार सख्त होता जा रहा है. इस केस में सीबीआई ने दो आईएएस अफसरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं, जबकि दूसरे को घोटाले में नाम आने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था. दोनों को लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.