सैफ अली खान की फिल्म एजेंट विनोद का लोकप्रिय हो चुका गाना 'पुंगी' विवादों में आ गया है. एक ईरानी बैंड का आरोप है कि ये गाना उनके बैंड के एक गाने की हूबहू नकल है. हालांकि एजेंट विनोद के प्रोडयूसर ने बैंड के आरोपों को गलत बताया है.