अमर सिंह जब बोलते हैं तो खूब बोलते हैं लेकिन, उनकी यही बोली उनके फिल्म अभिनेता मित्र संजय दत्त के लिए मुश्किलों का सबब बन गई. इलाहाबाद में एक रैली के दौरान अमर सिंह ने ये दावा किया कि छोटा राजन ने संजय दत्त को फोन करके बताया था कि एक नेता अंडरवर्ल्ड के साथ मिलकर अमर सिंह को मिटाने की साजिश रच रहा है.