अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसी हस्तियां आजकल उन इलाकों में परेशान हैं जहां उन्होंने अपने आशियाने बनाए है. इस परेशानी का सबब हैं वो गलियां जो इनके घरों के बाहर से जाती हैं. खबर है कि बॉलीवुड के ये बड़े सितारे अपने बंगलों के बाहर फैल रहे जिस्मफरोशी के जाल से बेहद परेशान हैं. मुंबई पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई तो इन लोगों ने निजी गार्ड्स से पहरे शुरू करवा दिए हैं.