11 दिसंबर को अन्ना हजारे दिल्ली के जंतर मंतर में एक दिन का सांकेतिक धरना दे सरकार पर बनाएंगें सख्त लोकपाल का दबाव. और अगर बिल शीत सत्र में न आया तो 27 दिसंबर से रामलीला मैदान है बुक.वैसे दिल्ली की सड़कों पर आज से ही अन्ना समर्थकों ने दबाव के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया है.