तीन साल की बच्ची का लाश मिलने से गुस्साए परिजनों ने कफ परेड पुलिस स्टेशन के बाहर जाम लगा दिया. अंबेडकर नगर की रहने वाली 3 साल की करिश्मा की लाश कफ परेड के इलेक्टिक हाउस के पास मिली थी. पुलिस के मुताबिक बच्ची के गर्दन पर वार कर उसकी हत्या की गई है. 3 महीने पहले भी इसी इलाके में ठीक इसी तरह एक चारसाल की बच्ची का कत्ल भी हुआ था.