scorecardresearch
 
Advertisement

परेड इलाके में बच्ची की लाश से सनसनी

परेड इलाके में बच्ची की लाश से सनसनी

तीन साल की बच्ची का लाश मिलने से गुस्साए परिजनों ने कफ परेड पुलिस स्टेशन के बाहर जाम लगा दिया. अंबेडकर नगर की रहने वाली 3 साल की करिश्मा की लाश कफ परेड के इलेक्टिक हाउस के पास मिली थी. पुलिस के मुताबिक बच्ची के गर्दन पर वार कर उसकी हत्या की गई है. 3 महीने पहले भी इसी इलाके में ठीक इसी तरह एक चारसाल की बच्ची का कत्ल भी हुआ था.

Advertisement
Advertisement