क्या महाराष्ट्र में सिंचाई के लिए बनाए गए डैम का पानी किसानों को ना मिलकर नितिन गडकरी के पावर प्लांट को मिल रहा था. औऱ ये कृपा एनसीपी से उनके अच्छे रिश्तों की वजह से उन पर हुई. बीजेपी अध्यक्ष पर ये सवाल दागे अरविंद केजरीवाल ने. अरविंद ने दिल्ली में नितिन गडकरी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. आरोपों की जड़ में था महाराष्ट्र का सिंचाई घोटाला. जिसके चलते अजीत पवार को इस्तीफा देना पड़ा.