मुंबई में सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी बीएमसी की है. बीएमसी सड़कों के निर्माण के लिए जब भी टेंडर निकालती है. टेंडर कुछ चुनिंया ठेकेदारों को ही मिलता है. भले ही वो कितनी भी खराब सड़के क्यों ना बनाएं. ये ढर्रा बदलता क्यों नहीं है आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में.