एक दिन का मासूम बच्चा किसी का क्या बिगाड़ सकता है. वो तो मां की गोद भी ठीक से नहीं पहचान पाता, ऐसे में अगर उसे इस ठंड के मौसम में उसके मां-बाप ही कूड़े के ढेर में फेंककर चले जाएं, इसे क्या कहा जाएगा. रोंगटे खड़े कर देने वाली ये घटना हुई है ठांणे में, जहां एक बच्चा लावारिस कूड़ेदान में पड़ा मिला.