शाहरुख की फिल्म रावन को रिलीज हुए अभी दो दिन भी नहीं बीते हैं कि उसको लेकर विवाद शुरु हो गया है. विवाद की वजह बने हैं शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे. आमतौर पर मराठी मानुष और हिंदुत्व के मसले पर मुंह खोलने वाले बाल ठाकरे ने शाहरुख की फिल्म पर निशाना साधा है.