देश की सियासत में सुप्रीमो जैसे जुमले की शुरुआत जिस शख्स से होती है, उसका नाम है बाला साहेब ठाकरे. ठाकरे 84 साल के हो गये. इससे लगभग आधी उम्र की शिवसेना है. जवान पार्टी आज भले कमजोर हो गयी हो, लेकिन बुजुर्ग ठाकरे की बुलंदी आज भी जवान है.