scorecardresearch
 
Advertisement

वसंत ढोबले ने किया युवाओं की नाम में दम

वसंत ढोबले ने किया युवाओं की नाम में दम

एसीपी वसंत ढोबले मुंबई की नाइट लाइफ एन्जोय करने वाले लोगों की नजरों में खलनायक हैं. आवाजें उठ रही हैं कि ढोबले पर लगाम लगाई जाए. वहीं एक तबका उनके काम का प्रशंसक भी है. ऐसे में सरकार नहीं समझ पा रही वो ढोबले को लेकर क्या रुख अपनाए. हालांकि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्रीसतेज पाटिल का कहना है कि बांबे पुलिस एक्ट की कुछ धाराओं पर फिर से विचार किए जाने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement