आप महिला हैं और पैसे के लेन देन के लिए बैंक जाती है तो होशियार हो जाइये. इन दिनों लुटेरों का एक गैंग शहर की तमाम बैंको में उन महिलाओं को निशाना बनाता है जिन्हें बैंक के कामकाज की ज्यादा जानकारी नहीं होती या फिर जिनके साथ बच्चे होते हैं. ये लुटेरे मदद के बहाने पैसों पर हाथ साफ कर देते हैं .