बॉलीवुड सितारे फिल्मों में को करवाचौथ मनाते ही हैं लेकिन असल जिंदगी में भी उनका करवाचौथा फिल्मों जैसी चकाचौंध से भरा होता है. आइए देखते हैं करवाचौथ को किस तरह सेलीब्रेट किया हेमा मालिनी औऱ रवीना टंडन ने. करवाचौथ के लिए हेमा मालिनी ने अपनी बेटी एशा के साथ मेंहदी लगवाई. तो रवीना टंडन ने अपने लिए एक बेशकीमती हार खरीदा.