आदर्श घोटाले में सीबीआई की एफआईआर दर्ज क्या हुई, सियासी हलके में हड़कंप मच गया है. आजतक के पास सीबीआई की उस एफआईआर की कॉपी है, जिसके आधार पर इस घोटाले की जांच आगे बढ़ेगी. देखिए, कौन हैं आदर्श के 13 आरोपी, जिनपर सीबीआई शिंकजा कस रही है...