जेडे हत्याकांड में पुलिस ने एसीपी अनिल महाबोले का ट्रांसफर लोकल आर्मस डिपार्टमेंट में कर दिया है. जेडे मर्डर केस में वो शक के दायरे में आ रहे थे. मुंबई के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे के हत्यारे का पुलिस सुराग नहीं ढूंढ़ पाई है. मुंबई पुलिस को चार मिनट की एक सीसीटीवी क्लिप मिली है, जिसमें हत्या के पहले का घटनाक्रम कैद है. इस बीच, पुलिस ने एक आरोपी का स्केच भी जारी किया है.