महानगरों में जिंदगी की रफ्तार जैसे-जैसे तेज हो रही है जुर्म के तौर तरीके भी उतनी ही तेजी से बदल रहे हैं. बदलते वक्त के साथ अपराधियों ने अपनी सूरत और सीरत भी बदली है. इसीलिये आज वारदात में हम आपके लिये ले कर आए हैं तेज रफ्तार जिंदगी में धोखा देकर रफूचक्कर हो जाने वाले वो मुजरिम और उनके हथकंडे..जिन्हें पहचानना बेहद जरूरी है.