scorecardresearch
 
Advertisement

दाऊद और छोटा राजन की दुश्मनी का सच...

दाऊद और छोटा राजन की दुश्मनी का सच...

गुनाह के अंडरवर्ल्ड में दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन जानी दुश्मन हैं. दोनो एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. छोटा राजन खुद को देशभक्त डॉन साबित करने के लिए 1993 के धमाकों के बाद से दाऊद के खिलाफ आग उगलता रहता है. कहते हैं दाऊद ने छोटा राजन पर जानलेवा हमला भी करवाया. दोनो के प्यादे अलग-अलग गैंग में काम करते हैं. पर क्या यही है छोटा राजन और दाऊद की अदावत की सच्चाई या फिर कुछ और ही है अदावत का अंडवर्ल्ड. आजतक उठाने जा रहा है पर्दा. दिल थाम के आंखे खोल कर देखिए क्योंकि अंडरवर्ल्ड होने जा रहा है बेपर्दा.

Advertisement
Advertisement