मुंबई में जिसने धमाका कराया, लगता है कि जांच एजेंसियां अब उसके करीब पहुंचने लगी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई को शहर के ओपरा हाउस में जो धमाका हुआ, तो वहां सीसीटीवी कैमरे में जो संदिग्ध कैद हुआ है, उसने अपने सिर पर स्पोर्ट्स कैप लगा रखी थी. जाहिर है, ये कैप पहचान छिपाने के लिए ही तो थी.