इंडियन कोस्टगार्ड के एंटी पाइरेसी मिशन से सोमालिया के समुद्री डाकू बौखला गए हैं और अब हैवानियत पर उतर आए हैं. आठ महीने से अगवा मिस्र के जहाज पर सवार छह भारतीयों समेत 22 लोगों की जान खतरे में है. जिन्हें डाकुओं ने सुना दिया है 3 दिन का डेथ अल्टीमेटम.