बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर लगे गड़बड़झाले के आरोपों से खलबली मची हुई है. गडकरी जब महाराष्ट्र के पीडब्लूडी मंत्री थे तो उन्होंने आईआरबी नाम की कंपनी को कई ठेके दिए थे. अब आरोप लग रहे हैं कि गडकरी के नियंत्रण वाले पूर्ति ग्रुप में आईआरबी ने 164 करोड़ रुपये लगाए.