हाईकोर्ट ने शिवाजी पार्क में रैली करने की एमएनएस की याचिका ठुकरा दी है. अपने चाचा  बाल ठाकरे की रैलियों के लिए प्रसिद्व रहे शिवाजी पार्क पर रैली कर राज ठाकरे शिवसेना को पटखनी देना चाहते थे. मगर उनकी ये इच्छी पूरी नहीं हो सकी.