नागपुर से क्रिकेटर हरभजन सिंह की ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें सिर्फ आज तक पर. हरभजन सिंह नागपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट से सीधे गणेश टेकड़ी मंदिर पहुंचे औऱ करीब पंद्रह मिनट तक भगवान गणेश की मूर्ति के सामने खड़े होकर पूजा अर्चना की. हरभजन ने बताया कि सचिन तेंदुलकर की भी इस गणेश टेकड़ी मंदिर में काफी आस्था है औऱ वो काफी पहले से यहां आते हैं.