हसन अली के मामले में प्रवर्तन निदेशलाय, इस वक्त, कुछ ऐसे लोगों से पूछताछ कर रहा है जो कल तक इस कहानी में कहीं शामिल ही नहीं थे. यह शक्स है मुंबई का एक आर्किटैक्ट और दूसरा एक स्विस होटेलियर.