चाय के थर्मस में छिपाकर विदेश में ड्रग्ज़ की तस्करी करनेवाले एक गिरोह को मुंबई की एन्टी नार्कोटिक्स सेल ने धर दबोचा है. दो तस्करों से बरामद हुई 74 किलो ऐफिड्रीन का जखीरा लेकिन एयरपोर्ट से कैसे पास होती ती ड्र्ग्स इस पर एंटी नारकोटिक्स सेल के पास कोई जवाब नहीं है.