जापान में हुआ न्यूक्लियर लीक शिवेसना के लिए एक नया मुद्दा बन गया है. जैतापुर पावर प्लांट मामले पर कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी कर चुकी शिवसेना का कहना है की वो विकास के नाम पर गांववालों के अधिकारों की हत्या नहीं होने देगी. शिवसेना ने ये सवाल भी उठाया है कि अगर जापान जैसी त्रासदी भारत में हुई तो सरकार तब करेगी.