श्रद्वा और आस्था के प्रतीक गणपति का भी अब कॉपीराइट हो गया है. कई पीढियों से विश्वप्रसिद्व लाल बाग के राजा की मूर्ति बना रहे कामली परिवार ने ये कॉपीराइट करवाया है. दूसरे मूर्तिकार अब कामली शैली में गणपति की मूर्तियां नहीं बना सकेंगे.