मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह और बाल ठाकरे के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. विवाद सामना में कृपाशंकर सिंह की प्रापर्टी को लेकर लिखे लेख से शुरू हुआ, जिस पर कृपाशंकर सिंह ने बाल ठाकरे को नोटिस भी भेजा था. अब कृपा का कहना है कि अगर उनके नोटिस का जबाव दो दिन के अंदर नहीं दिया गया तो वो बाल ठाकरे पर 10 करोड़ का मानहानि का दावा ठोंक देंगे.