मुंबई में इन दिनों शिव सेना का पोस्टर चर्चा का मसला बना हुआ है. पोस्टर में बाल ठाकरे की तस्वीर के साथ बड़े अक्षरों में लिखा है-एक टा टाइगर. यानी एक ही टाइगर. लेकिन, आज मुंबई में जिस तरह से पुलिस कमिश्नर पद से अरूप पटनायक का तबादला हुआ, उससे सवाल पूछे जा रहे हैं-असली टाइगर कौन है? बाल ठाकरे या राज ठाकरे?