गांधी जी की आत्मकथा ने रातोंरात एक शैतान को साधू बना दिया. लक्ष्मण गोले पर हत्या की कोशिश समेत उन्नीस मामले दर्ज थे वो सभी मामलों में बरी भी हो चुका था लेकिन गांधी की आत्मकथा ने उस पर ऐसा प्रभाव डाला कि उसने सारे जुर्म मानकर अदालत में समर्पण कर दिया.