अगर आप सुनें कि एक घर में करीब 71 लाख बिजली का बिल आया है, तो आप चौंक जाएंगे. इस बिल में कोई प्रिंटिंग गलती भी नहीं है.  घर में इतनी ही बिजली खपी है. यह सच है कि इस महीने बेस्ट ने मुकेश अंबानी के नए घर का करीब 71 लाख का बिल भेजा है.