सामाजिक कार्यकर्ता वाईपी सिंह ने खुलासा किया है कि मुंबई पुलिस सलमान खान को बचा रही है. वाईपी सिंह ने कहा कि हिट एंड रन केस में 7 साल में 45 में से सिर्फ 16 गवाहों से ही पूछताछ की गई. सलमान खान के हिट एंड रन केस में 39 गवाहों में से 24 को तो समन भी नहीं भेजा गया. खुद सलमान खान 82 बार अदालत में ही पेश नहीं हुए.