scorecardresearch
 
Advertisement

मनसे और शिवसेना की गड्ढों पर राजनीति

मनसे और शिवसेना की गड्ढों पर राजनीति

मुंबई में सड़कों पर इतने गड्डे हो गए हैं कि चलना मुश्किल है लेकिन पॉलिटिकल पार्टियों को सड़कों की नहीं अब राजनीति को चमकाने की पड़ी है. यही वजह है कि जब एमएनएस ने गड्डों को भरने का प्रोग्राम बनाया तो पूरी मुंबई में उन्हें सिर्फ शिवसेना भवन के सामने की सड़क मिली लेकिन शिवसेना ने भी एमएनएस को उन्हीं के अंदाज में इसका जवाब दिया.

Advertisement
Advertisement