मुंबई के विक्रोली वडाला और कुर्ला जैसे इलाको में जिनकी बाइक बाहर खड़ी रहती है वो सो नहीं पाते. एक सनकी देर रात खडी मोटर साइकिलो में आग लगा कर फरार हो जाता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.