मुंबई पुलिस ने रायगढ़ के करजत में एक रेव पार्टी पकड़ी है. इमसें दो सौ से ज्यादा लड़के-लड़कियां नाच-गाने के साथ-साथ नशा कर रहे थे. इनमें कई जानी पहचानी हस्तियों की भी बिगडैल औलादें थीं जिन्हें मेडिकल कराने के बाद छोड़ दिया गया है.