असम हिंसा की आंच से मुंबई में बसे नार्थ-ईस्ट के लोग भी बचे नहीं रह सके. असम हिंसा के विरोध में मुंबई की तोड़फोड़ और फिर अफवाहों ने लोगों को इस कदर डरा दिया कि वहां से भी शुरू हो गया पलायन का सिलसिला. गुरुवार रात से नार्थ ईस्ट के लोगों को जहां भी जैसी भी ट्रेन में जगह मिल रही है वो मुंबई छोड़कर जा रहे हैं.