बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. नए साल में प्याज ने भी लोगों की जेब में बड़ी सेंध मारी. दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग बेहाल रहे प्याज़ की कीमतों से लेकिन आप ये जान कर हैरान रह जाएंगे कि जब पूरा देश प्याज की किल्लत से जूझ रहा था तब सैकड़ों टन प्याज मुंबई पोर्ट पर पड़ा पड़ा सड़ रहा था. वो भी सिर्फ कागजी खानापूर्ति के फेर में.