फिल्म पान सिंह तोमर ने खूब नाम कमाया, पान सिंह बने इरफ़ान खान को भी खूब वह वाही मिली, मगर फिल्म के लिए तालियों की इस चकाचोंध के पीछे की एक नई कहानी सामने आई है. इस फिल्म में एक सीन करनेवाली ममता पटेल का कहना है की फिल्म के अंत में आनेवाले क्रेडिट लिस्ट में उसका नाम नहीं दिया गया. जब उन्होंने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई तो उन्हें धमकी भरे कॉल आने लगे.