वोट के लिए विरोधी से मुलाकात पर परहेज नहीं. शिवसेना ने प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया तो दादा खुद मातोश्री पहुंच गए. प्रणब मुखर्जी ने शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से मुलाकात की और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया. लेकिन बाल ठाकरे ने ये भी कहा कि संगमा उनके दोस्त हैं फिर भी कुछ वजहों से उन्होंने यूपीए का साथ दिया.