जैसा उम्मीद थी, वैसा ही हुआ. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को अपनी रैली में जिस जिस नेता और पार्टी पर निशाना साधा था, आज सभी राज के विरोध में उतरे पड़े. राज का पुतला फूंका गया. और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने तो राज को चुनौती दे डाली और कहा कि अगर राज ने जो इल्जाम उनके ऊपर लगाए हैं वो उन्हें साबित कर दें तो आजमी राज को 2 करोड़ रूपए देंगे.