शाहरुख खान की फिल्म रा-वन की एनीमेटर चारू खंडाल हिट एंड रन का ताजा शिकार बनी हैं. मुंबई में चारु जिस ऑटो में जा रही थीं उसे तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी. हादसे में बुरी तरह घायल चारु की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.