8 अगस्त से शुरू होने वाले म्यूजिक रियलिटी शो सुरक्षेत्र को लेकर संग्राम जारी है. राज ठाकरे ने आशा भोंसले से शो की जज नहीं बनने की अपील की थी, लेकिन आशा भोंसले ने ये कहकर राज की अपील ठुकरा दी कि अतिथि देवो भव: आशा के इस जवाब पर राज ने पलटवार किया और पूछा कि अगर ऐसा है तो कसाब भी अतिथि है?