सोमवार को मुंबई में वो हुआ जिसका इंतज़ार पूरे महाराष्ट्र की जनता को था. मुंबई से जो तस्वीरें सामने आयीं उसकी किसी ने कल्पना भी ना की होगी. दो भाइयों के बीच की दीवार टूट गई. उद्धव ठाकरे के सीने में दर्द हुआ तो राज ठाकरे के सीने में बेचैनी बढ़ गई. भाई की पीढ़ा बर्दाश्त नहीं हुई और वो फौरन पहुंच गए उद्धव ठाकरे से मिलने.