राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी ने मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क को पूरे फरवरी महीने के लिए बुक करने की अर्जी दी है. जिसका मतलब है कि यहां कोई और पार्टी अपनी चुनावी रैली नहीं कर सकेगी. अब तक हर बीएमसी चुनाव से पहले बाल ठाकरे यहां रैली करते आए हैं.