समुद्र में ढेर हुए 10 लुटेरे. अरब सागर में कई महीनों से आतंक का दूसरा नाम बन चुके इन लुटेरों को नेवी और कोस्ट गार्ड के एक ऑपरेशन ने तहस-नहस कर दिया है. 15 लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ 20 बंधकों को भी बचा लिया गया है. ये समुद्र में एक बड़ा ऑपरेशन था.