जिस अबु सलेम ने लोगों की जिंदगियां बिगाड़ीं, आज जख्मों से उसका चेहरा बिगड़ा हुआ है. शनिवार को आर्थर रोड जेल में सलेम पर हमला हुआ था. इस हमले में उसके बदन पर चार जख्म लगे. भोपाल कोर्ट में पेशी के दौरान जब वो कैमरे के सामने आया, तो उसके सारे जख्म साफ-साफ दिख रहे थे.