साढ़े छह हज़ार करोड़ की हेराफेरी पता लगाने के लिए महाराष्ट्र के सेल्स टैक्स विभाग ने 37 कंपनियों पर छापे मारे. छापेमारी के शिकंजे में आयी सभी कंपनियां बोगस निकली.. सेल्स टौक्स विभाग को अंदेशा है कहीं इनके पीछे हवाले रैकेट तो नहीं.