मुंबई लोकल ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट की पांचवीं बरसी है. इस धमाके में मारे गए लोगों के आंसू और घायलों के ज़ख्म आज भी सूखे नहीं हैं. पिछले पांच साल से वो सबसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि इंसाफ का इंतज़ार आखिर कब तक? 7/11 के धमाकों के पीड़ित आज इसी सवाल के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने जाने वाले हैं.