शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे को शरद पवार ने करारा झटका दिया हैं. कल्याण से शिवसेना सासंद आनंद परांजपे शुक्रवार को एनसीपी के मंच पर शरद पवार के साथ दिखे. आनंद के परिवार के शिवसेना के बेहद करीब माना जाता है. उनके पिता शिवसेना से सांसद थे और उनके निधन के उनकी सीट आनंद परांजपे को मिली थी. मंच पर मौजूद आंनद परांजपे ने शिवसेना पर जमकर निशाना साधा और शरद पवार की तारीफ में कसीदे पढ़े.